हैलो दोस्तों, आप सभी का hindileads.com मे एक बार फिर से स्वागत है आज इस आर्टिकल मे हम जानेंगे की Java kya hai in Hindi दोस्तों आज के समय मे इंटरनेट का इस्तेमाल संभव हर व्यक्ति ही करता है। इस इंटरनेट की मदद से हमारे दैनिक जीवन मे बहुत से काम हम आसानी से कर पाते है।
और यह सब कुछ स्मार्ट फोन और इंटरनेट द्वारा किया जा सकता है। यह सब कुछ high level programming language द्वारा ही संभव है Technical Field की बात करे तो उसके लिए Programming Language की समझ होना जरुरी है जिसे सिर्फ़ Computer ही समझता है। वैसे तो बहुत सी Programming Language है। जिनसे ये सब किया जा सकता है लेकिन उनमे से सबसे ज्यादा प्रसिद्ध java language है।
आप जितने भी Smart Phone और Electronic Device जैसे की AC, Oven, Smart TV, Digital Fridege इन सभी में high level programming language इस्तेमाल होता है।. आप अगर Android Programming को सीखने की सोच रहे है, तो आपका फिर Java को सीखना बहुत जरुरी है।
अगर आप भी जानना चाहते है की Java kya hai in Hindi तो आज का यह आर्टिकल जरूर पढे यहाँ आपको java kaise seekhe और जावा मे प्रग्राम लिखना भी बताया गया है। java programming से जुड़ी बहुत सी जानकारियाँ इस आर्टिकल मे दी गई है। आइए शुरू करते है।
Java kya hai in Hindi?
Java General Purpose Programming Language है। इसको Software और Application को Develop करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। java एक High Level Programming Language है। जो की 1995 में Sun-micro system के द्वारा शुरू कि गई थी।
C++ और Java काफी similar languages है, इसके अलावा java language में ज्यादा advance और simple features होते है C++ की तुलना मे, Java programming अपने “write once, run anywhere” (WORA) के उद्देश्य पर काम करती है अर्थात एक बार लिखे code को reuse करने की क्षमता java मे होती है. ये platform independent भी है, यानी compiled java code किसी भी Operating System में आसानी से run हो सकता है। इसके लिए Byte code मे इसके program को compile किया जाता है।
java को High level language भी कहा जाता है। क्योंकि इसको आसानी से पढ़ा और लिखा जा सकता है। एक Java program की file जिसमें यूजर द्वारा लिखा हुआ कोड हो उसको .java extension में save किया जाता है। अगर आप OOPs concept के basics को अच्छे से समझ लेते है तो आप आसानी से java language सीख सकते है, अगर दूसरी programming language के साथ तुलना की जाए तो Java ज्यादा secure होती है।
Table of Contents
Java kya hai in Hindi – Characteristics of java
Object Oriented : java में सब कुछ ही Object Oriented होता है। Object Model की मदद से आप बड़े बड़े Code वाले software और application को आसानी से बना पाएंगे।
Platform independent – इस java language मे बनाए गए सभी software सारे Operating System में चल सकते हैं इसलिए ही इसे paltform Independent काहा जाता है। जिसको Cross Platform भी बोलते है। यदि हम बात करे C और C++ languages की तो ये दोनों ही Platform Dependent Language होती है।
Java की कुछ और विशेषताए भी है जैसे की
- Simple code
- Secure Features
- Architectural-neutral
- Portable
- Robust
- Multi-threaded
- High Performance
- Distributed Environment
- Dynamic Programming
Types of Java Applications
Java Appliaction के type कुछ इस प्रकार है
Web Application
Server side web application Develop करने के लिए आज के समय में Web Application बनाने के लिए Servlet, Jsp, Struts, jsf आदि इन सभी का इस्तमाल किया जा रहा है।
Standalone Application
desktop application और Mobile application. वो software हैं जिनका इस्तेमाल हम हर रोज ही किया करते हैं. जैसे की Media Player, Antivirus, MS-Office, Browsers आदि AWT और SWING की सहायता से Standalone application बनाए जाते हैं.
Enterprise Application
- java ही एक मात्र Programming है जिसमे Enterprise Application बन सकती है java आपके कोड को High Level Security Provide करता है, banking software, Industry application, accounting application इस तरह के Enterprise Application बनाने के लिए EJB यानि Enterprise Java Bean का ही इस्तेमाल किया जाता है।
Mobile Application
यह तो आप सभी जानते ही होंगे की mobile में जितने भी game और Application Run करते हो वो सभी इस java language से बनाए जाते है। Google Playstore में जितने भी app होते हैं वो सभी java programming language से ही develop किए जाते हैं।
Version History of java
नीचे आपको java programming languages के सभी version की लिस्ट दी गई है। जिस तारीक और साल मे वह version आया है उसी के साथ।
Version Release date
JDK BETA 1995
JDK 1.0 23 january 1996
JDK 1.1 19 February 1997
J2SE1.2 8 December 1998
J2SE1.3 8 may 2000
J2SE1.4 6 February 2002
J2SE5.0 30 September 2004
JAVA SE6 11 December 2006
JAVA SE7 7 july 2011
JAVA SE8 18 march 2014
JAVA SE9 9 August 2017
JAVA SE10 20 march 2014
JAVA SE11 25 September 2018
JAVA SE13 17 September 2019
Computer मे java प्रोग्राम लिखने के लिए क्या चाहिए
- सबसे पहले आपको java software development kit को download करना होगा। इसे download करने का लिंक आपको नीचे दिया गया है।
- उसके बाद आपको जो भी instruction follow करने के लिए बोल जाए आप वो फॉलो करे।
- java का program यानि कोड लिखने के लिए आपको एक Editor की जरूरत होगी इसमे आपको बहुत से editor मिल जाते है जैसे की Notepad++, Netbeans, Eclipse आदि आप इनमे से किसी मे भी अपना प्रोग्राम लिख कर run कर सकते है।
Java मे Hello World Program kaise likhe?
java या फिर किसी भी programming language मे आपको सबसे पहले Hello world प्रोग्राम ही लिखना सीखते है जिससे की आप प्रोग्राम को लिखना सही तारीका जान सके। इस प्रोग्राम मे हम Hello World शब्द को स्क्रीन पर आउट्पुट के रूप मे प्रिन्ट करते है और उसके कोड मे बारे जानते है आइए जान लेते है की ये प्रोग्राम कैसे लिखा जाता है।
class HelloWorld {
public static void main(String[] agrs) {
System.out.println(“Hello World”);
}
}
अगर आप इस प्रोग्राम को run करके देखना चाहते है तो देख सकते है लेकिन एक बात ध्यान रखे है की इस प्रोग्राम आप HelloWorld.java से ही save करे।
Java Online kaise seekhe
Online java progamming language सीखने के लिए यहाँ आपको बहुत से website के लिंक दिए गए है जहाँ से आप आसानी से अनलाइन जावा सीख सकते है।
- https://www.tutorialspoint.com/java/
- https://www.codecademy.com/learn/learn-java
- https://www.udemy.com/java-tutorial/
- https://www.w3schools.in/java-tutorial/
- https://www.youtube.com/results?search_query=java+tutorial+
Conclusion
आज के इस आर्टिकल मे हमने जाना की Java kya hai in Hindi? और उसी के साथ साथ हमने जाना की java Online kaise seekhe और Java मे Hello World Program kaise likhe यह भी बताया गया है। java programming languages की बहुत सी जानकारियाँ इस आर्टिकल मे आपको दी गई है।
ऊपर दी गई Java kya hai in Hindi? की जानकारी से संबंधित आपका कोई प्रश्न या सुझाव है। तो नीचे दिए गए comment Box मे हमें जरूर बताएं और आप अगले किस टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना पसंद करेंगे यह भी बताए मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले, शेयर जरूर करे, धन्यवाद।
FAQ (Frequently Asked Questions)
Java full form in Hindi क्या होती है?
Java full form in Hindi होती है “JUST ANOTHER VIRTUAL ACCELERATOR”
क्या java भी pure Object Oriented programming language होती है?
जी नहीं, java programming language pure Object Oriented programming language नहीं होती है बल्कि यह तो primitive data types जैसे की int, char, bool, float, string आदि का सपोर्ट करती है।
1 thought on “Java kya hai in Hindi | जावा क्या है और कैसे सिखे”