Top 10 Html interview questions and answers for freshers in Hindi

हैलो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल मे जानेंगे html interview questions and answers for freshers in Hindi लेकिन इससे पहले हम जानेंगे की HTML क्या होता है? दोस्तों अगर आप भी किसी सॉफ्टवेयर company मे interview देना चाहते है।

तो अन्य language के साथ साथ html language के प्रश्न भी पूछे जाते है तो उसके बारे मे भी पता होना जरूरी है तो आपको interview मे बार बार पूछे जाने कुछ questions and answer के बारे मे पता होना आवश्यक है।

अगर आप भी जानना चाहते है वो html interview questions and answers for freshers कौन से है तो आज का यह आर्टिकल जरूर पढे इसमे आपको interview के Top 10 qusetions के साथ साथ HTML क्या है इसके बारे मे भी बताया गया है। आइए शुरू करते है  

html interview questions and answers for freshers in Hindi

HTML क्या है?   

HTML एक computer की language है जिसके इस्तेमाल से website बनाई जाती है और उसे और style करने के लिए CSS का इस्तेमाल किया जाता है। ये computer language बाकी अन्य language जैसे की C, C++, JAVA आदि के मुकाबले बहुत ही आसान है, इस language को सीखने के लिए बहुत ज्यादा समय नहीं लगता है कोई भी व्यक्ति इसे बहुत कम समय में सीख सकता है

HTML को Physicist Tim Berners-Lee ने सन 1980 में Geneva में develop किया था। HTML एक platform-independent language है इसका इस्तेमाल आप किसी भी platform पर कर सकते है जैसे Windows, Linux, Macintosh आदि। HTML से website बनाने के लिए दो चीजे चाहिए text editor जिसमे आपको html का कोड लिखना होगा और एक browser जैसे Internet Explorer, Google Chrome, Mozilla Firefox आदि जिसमे आपकी बनाई हुई website को पहचान मिलती है और जहाँ internet user इसे देख सकते हैं

Html interview questions and answers for freshers 2022

Ques-1 HTML kya hai? (What is HTML?)

Ans-1 HTML की full form Hypertext Markup Language होती है। वेब ब्राउज़र पर दिखने के लिए वेब पेज develop करने के लिए यह specific Markup Language है। HTML के page  को save करने के लिए उपयोग किए जाने वाले एक्सटेंशन .html और .htm हैं।

Ques-2 HTML me Tag kya hai? (What is a Tag in HTML?)

Ans-2 एक HTML page में, उपयोग किए गए Tag content को रखने और page को formate करने के लिए होते हैं। वे हमेशा (<) और (>) symbols के बीच define किए जाते हैं। जैसे की, <h1>text</h1>

Opening Tag के बाद closing tag होना चाहिए और इसे ‘/’ symbol से दर्शाया जाना चाहिए।

एक Tag ब्राउज़र को HTML को format करने का निर्देश देता है। Tag के कई उपयोग हैं, जैसे Text का लुक बदलना,  displaying a graphic, या किसी अन्य पेज को लिंक करना भी tag के इस्तेमाल से किया जाता है।  

Ques-3 HTML Elements और Tags में मुख्य अंतर क्या है? (What is the main difference between HTML Element and tag?)

Ans-3 HTML Element और HTML Tag मे अंतर कुछ इस प्रकार हैं :

HTML Element

वेब पेज के section, जैसे कि एक पैराग्राफ, एक image, या एक लिंक एक तत्व है, और हर एक tag  का execution का एक निश्चित तरीका होता है। उदाहरण के लिए, लिंक पर क्लिक करने के लिए उपयोग किया जाता है, और टेक्स्ट बॉक्स का उपयोग टेक्स्ट इनपुट करने के लिए किया जा सकता है।

HTML Tag

HTML tag ब्राउज़र के साथ communicate करते हैं कि text को कैसे represent करें और angular brackets के अंदर HTML tag को कैसे enclosed किया जाए।

Ques-4 HTML में Attributes क्या हैं? (What is Attribute in HTML?)

Ans-4 Tag के behavior को बदलने के लिए हर tag का एक feature होता है। विशेषताओं को सीधे Tag के नाम के बाद, angular brackets के अंदर define किया जाता है। वे opening tag में दिखाई देते हैं ना की closing टैग मे

Example:- आप <input> tag के लिए एक विशेषता define कर सकते हैं, जैसे text field , checkbox , radio button, या कई और तरीके भी।

Ques-5 HTML में anchor Tag क्या है? ( What is anchor tag in HTML?)

Ans-5 HTML में दो section मे इसका इस्तेमाल किया जाता है, वेब पेज या वेबसाइट मे टेम्प्लेट को लिंक करने के लिए एक anchor Tag का उपयोग किया जाता है।

Syntax

<a href=”#” target=”link”></a>

जहां ‘href’  किसी HTML document के section को identify करने के लिए उपयोग किए जाने वाले Anchor Tag का एक feature है, वहीं ‘link’ को target attribute में define किया जाता है, जिसे लिंक किया जाना है।

Ques-6. HTML में list क्या हैं? ( What is list in HTML?)

Ans-6 HTML मे list का उपयोग एक जैसे item के group को arrange करने के लिए किया जाता है। इसको <li> tag से define किया जाता है।

HTML मे इस्तेमाल की जाने वाली कुछ list

  • Ordered List (HTML tag: <ol>)
  • Unordered List (HTML tag: <ul>)
  • Description List (HTML tag: <dl>)
  • Menu List (HTML tag: <menu>)
  • Directory List (HTML tag: <dir>)

Ques-7 image map क्या है? ( What is image map in HTML?)

Ans-7 यह Image map आपको एक ही image के साथ अलग अलग web pages को लिंक करने की अनुमति देता है। इसे <map> tag द्वारा दिखाया जाता है। हर एक employe उम्मीद करता है कि आवेदक इस बारे में जाने और हम आपको बता दे की यह सबसे जायद पूछे जाने वाले HTML interview  questions में से एक है।

Ques-8 HTML में ‘Marquee’ tag क्या है? (What is Marquee’ tag in HTML?)

Ans-8 आप Scrolling Text को Marquee tag के साथ लगा सकते हैं। इस tag की सहायता से किसी image या taxt को vertically और horizontally दोनों तरीके से स्क्रॉल कर सकते है यानि ऊपर, नीचे, बाएँ या दाएँ आसानी स्क्रॉल किया जा सकता है। स्क्रॉल किए गए टेक्स्ट को marquee tag के अंदर define करते है।

Syntax
< Marquee >text </ Marquee >

Ques-9 HTML में Comments का क्या इस्तेमाल होता है? (What is the use of comment in HTML?)

Ans-9 Importants notes बनाने के लिए HTML के कोड में comment का use किया जाता है और डेवलपर्स को बाद में शामिल किए जाने वाले किसी भी संशोधन का लिखने में मदद करता है। कोड execute होने पर वे ब्राउज़र में दिखाई नहीं देते हैं। angular brackets के शुरुआत और लास्ट में हमेशा ‘-‘ यह symbol के बीच में एक comment लिखा जाता है।

Syntax

<!—’ Comment’ !–>

Ques- 10 HTML में embed tag का क्या उपयोग है? (what is the  embed tag in HTML?)

Ans– 10 एक HTML document में वीडियो या ऑडियो शामिल करने के लिए एक embed tag का उपयोग किया जाता है। web page पर दिखाई देने वाले सभी ऑडियो या वीडियो फ़ाइल के लिंक या source को embed tag के अंदर define कर दिया जाता है।

Syntax

<EMBED> source </EMBED>

Conclusion

आज आपने इस आर्टिकल मे सीखा की html interview questions and answers for freshers in Hindi के साथ साथ HTML क्या है यह भी बताया गया है HTML के top 10 question answer के साथ यहाँ बताए गए है। आपके होने वाले Interview के लिए All the best

इस आर्टिकल मे दी html interview questions and answers for freshers in Hindi से कोई प्रश्न है तो हमें नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताए। और अगले किस टॉपिक पर आप आर्टिकल पढ़ना पसंद करेंगे यह भी बताए। मुझे आशा है की आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, धन्यवाद।  

 

Leave a Comment