C language kya hai in hindi |सी लैंग्वेज कहाँ से और कैसे सीखें 2022

C language kya hai in hindi: नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले C language क्या है और आखिर इसको इतना ज्यादा हर जगह क्यों प्रयोग किया जा रहा है। आप अगर कभी भी कोडिंग की बात करेंगे तो वहां पर आप सभी से बोला जाएगा कि सबसे पहले हमें सी लैंग्वेज को सीखना चाहिए। अगर आप इस लैंग्वेज को सीख लेते हैं तो आप बाकी सभी लैंग्वेज पर अच्छा कमांड बना सकते हैं।

C language एक ऐसी लैंग्वेज है जो आज से करीब 50 साल पहले बनाई गई थी और अभी तक इसका उपयोग बहुत सारी जगह किया जा रहा है। आपको पता होगा कि यूनिक्स और विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम को भी सी लैंग्वेज पर बनाया गया है। इसके अलावा बहुत सारे ब्राउजर, सॉफ्टवेयर पहले भी इसी लैंग्वेज के जरिए बनाए गए हैं तो इससे आपको पता चलता है कि यह लैंग्वेज कितनी ज्यादा जरूरी है।

आज आप जो भी नई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को पढ़ते हैं उन सभी की मूल भाषा भी सी लैंग्वेज ही है। मतलब अगर आपकी लैंग्वेज को सीख लेते हैं तो आप बाकी दूसरी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को काफी आसानी से सीख सकते हैं। तो चलिए यहां पर सबसे पहले हम जानेंगे कि आखिर सी लैंग्वेज क्या है।

C language kya hai in hindi

C language kya hai in hindi – What is C Language in Hindi

C language एक general purpose programming language है जिसका यूज़ एप्लीकेशन बनाने के लिए किया जाता है। आप इस लैंग्वेज से विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम से लेकर आइओस ऑपरेटिंग सिस्टम को बना सकते है।

इस लैंग्वेज को Dennis Ritchie के द्वारा सन 1969 से 1973 में बनाया गया था। इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को system programming language के रूप में डेवलप किया गया था। सी लैंग्वेज को middle level language के रूप में देखा जाता है क्युकी इसके अंदर Low-level और High-level की काफी साड़ी खुबिया है।

जब भी आप C language में कोई भी कोड को लिखते है तो उसको रन करने के लिए complier की जरूरत होती है तो आपके कोड को बाइनरी लैंग्वेज में कन्वर्ट करके समझ पाता है और फिर उसको डिस्प्ले करता है।

C लैंग्वेज यूज़ होती है

  1. इसका यूज़ सिस्टम एप्लिकेशन को बनाने के लिए होता है।
  2. Adobe के को भी सॉफ्टवेयर बनाये गए है वो भी इसी लैंग्वेज से बने है।
  3. इसका यूज़ हम डेटाबेस बनाने के लिए भी करते है। आपने MySQL का तो नाम सुना ही होगा। तो यह भी सी लैंग्वेज से ही बनाया गया है।
  4. इसका यूज़ ऑपरेटिंग सिस्टम को बनाने के लिए भी किया जाता है। आप सभी ने ऐप्पल के ओएस एक्स,
  5. माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज और सिम्बियन का नाम तो सुना ही होगा। तो ये सभी इसी लैंग्वेज से ही बनाये गए है।
  6. डेस्कटॉप के साथ साथ सी लैंग्वेज से मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम भी बनाये जाते है।
  7. सी लैंग्वेज का यूज़ ब्राउज़र और उनके एक्सटेंशनको बनाने के लिए भी किया जाता है। आप जो गूगल क्रोम ब्राउज़र को चलाते है तो वो भी सी लैंग्वेज से ही बनाया गया है।

सी programming language को बाकी सभी programming language का आधार माना जाता है। क्युकी इसके सिंटेक्स काफी सिंपल होते है और बाकी programming language को बनाने में सी लैंग्वेज का भी सपोर्ट लिया गया है। इसी वजह से आपने देखा होगा की सभी जगह पर सी लैंग्वेज को पहले सिखाया जाता है। जिससे प्रोग्रामर की नीव अच्छी बनी रही है।

आप अगर C language को सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको काफी अभ्यास करना होगा। अब अभ्यास करने के लिए एक सॉफ्टवेयर आता है जिसका नाम Turbo C/C++ है यह सॉफ्टवेयर बिल्कुल फ्री है। आपको इसको अपने सिस्टम पर इंस्टॉल कर रहा होता है उसके बाद आप यहां पर कोडिंग करते हैं।

‘C’ लैंग्वेज क्यों सीखें

हमने आपको जैसा की बताया की C language बाकी सभी लैंग्वेज का आधार है। इसलिए दूसरी प्रोग्रामिंग भाषाओं को सिखने से पहले आपको सी लैंग्वेज को सीखना चाहिए। क्युकी यह सभी कांसेप्ट को मिलाता है।

हमने आपको जैसा की बताया की सी लैंग्वेज बाकी सभी लैंग्वेज का आधार है। इसलिए दूसरी प्रोग्रामिंग भाषाओं को सिखने से पहले आपको सी लैंग्वेज को सीखना चाहिए। क्युकी यह सभी कांसेप्ट को मिलाता है। अभी अलग अलग एप्लीकेशन में सी लैंग्वेज का यूज़ हो रहा है। अगर आप मार्किट में देखेंगे तो ‘सी’ डेवलपर की काफी नौकरियों मौजूद है। अगर आपको ‘सी’ लैंग्वेज आती है तो आप काफी अच्छी नौकरी को ले सकते है और आने वाले समय में भी ‘सी’ डेवलपर की जरूरत हर किसी को पड़ने वाली है।

आपको बता दे की सी लैंग्वेज basic programing language है। आप अगर कोडिंग की दुनिया में जानना चाहते है तो आपको सी लैंग्वेज को ही सीखना चाहिए। अगर आप इस लैंग्वेज को सिख जाते है तो फिर आप बाकी की सभी लगॉगे को सिख सकते है।

Read More About : Python Software download kaise kare

C Language कहाँ से और कैसे सीखें

आप सी लैंग्वेज को अनलाइन काफी वेबसाईट के माध्यम से सिख सकते है । अनलाइन आपको काफी वेबसाईट मिलेगी जो बिल्कुल फ्री मे ही आपको कोडिंग सीखा देगी । आप अगर विडिओ के माध्यम से इस लैंग्वेज को सीखना चाहते है तो आप youtube पर जा सकते है । यूट्यूब ऐप्लकैशन पर आपको बहुत बड़े बड़े चैनल मिल जायेगे जो फ्री मे आपको विडिओ के माध्यम से सी लैंग्वेज को सिखाते है । नीचे हम आपको कुछ वेबसाईट के नाम भी बात देगे जो फ्री और पैसे लेकर आपको कोडिंग सिखाते है । 

w3schools.com FREE
tutorialspoint.com FREE
learn-php.org FREE
codecademy.com FREE/PAID
Udemy.com FREE/PAID

Conclusion

तो दोस्तों आज के आर्टिकल मे हुमने आपको C language kya hai in hindi मे बताया है। हमने आपको आर्टिकल के अंदर समझाया है कि यह लैंग्वेज आज के समय मे भी इतना जादा use क्यू करी जा रही है। और हमने आपको बताया है की सी लैंग्वेज को क्यू सीखना चाहिए , कैसे सीखना चाहिए से संबंधित बात कि है। मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा। तो अभी तक आपने इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर नहीं किया है तो जल्दी से शेयर कर दे। 

FAQ (Frequently Asked Questions)

C भाषा के जनक कौन है?

C भाषा के जनक डेनिस एम रिची है।

मुझे पहले कौन सी भाषा सीखनी चाहिए C या C++?

आपको सबसे पहले सी लैंग्वेज को ही सीखना चाहिए। अगर आप इस लैंग्वेज को सिख जायेगे तो आपको बाकी किसी भी भाषा में दिक्कत नहीं आएगी।

1 thought on “C language kya hai in hindi |सी लैंग्वेज कहाँ से और कैसे सीखें 2022”

Leave a Comment