[ Best Methods ] Pendrive Me Password Kaise Lagaye | How to set password on Pendrive in Hindi

Pendrive Me Password Kaise Lagaye: नमस्कार दोस्तों, आप सभी ने pendrive तो देखा ही होगा लेकिन क्या आप ये जानते है की अपने डाटा को सुरक्षित रखने के लिए pendrive पर password भी लगा सकते है अगर नहीं जानते है तो हम आपको बता दे की आज के इस आर्टिकल मे आप जानेंगे की Pendrive Me Password Kaise Lagaye

दोस्तों आप बहुत सा data तो अपने computer या लैपटॉप मे ही सेव कर लेते है लेकिन data ज्याद होने के कारण आपको Pendrive का इस्तेमाल करना ही पड़ता है और अगर आपसे वो Pendive कोई मांग ले तो आपका जरूरी data होने के वजह से आप pendrive दे भी नई सकते है

इस technology की दुनिया कुछ भी सुरक्षित नहीं है। लेकिन आप अपने pendrive पर password लगा कर उसे सुरक्षित कर सकते है। अगर आप भी जानना चाहते है की Pendrive Me Password Kaise Lagaye आज का यह आर्टिकल जरूर पढे, यहाँ आपको Memory Card Me Password Kaise Lagaye, यहाँ पर आपको Password को recover कैसे करें, आइए शुरू करते है।  

Pendrive क्या है? (What is pendrive?)

Pendrive एक डिजिटल डिवाइस होती है, और यह डाटा स्टोर करने वाला एक सेकेंडरी storage device है। Pendrive को डेटा के ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं, यह डेटा को स्टोर भी कर सकता हैं। Pendrive music, film, photo aur और documents को स्टोर करने में सहायता करता है साथ ही Pendrive के ज्यादा मात्र में जानकारी store की जा सकती हैं यानि कि इस छोटे से डिवाइस के अंदर बहुत सारा डाटा को स्टोर किया जा सकता हैं।

Pendrive को Usb Flash Drive और USB Drive भी काहा जाता हैं, यह दिखने में छोटा और वजन मे काफी हल्का होता है, इसलिए इसे कहीं भी ले जा सकते है, जिसके वजह से इसको पोर्टेबल स्टोरेज डिवाइस भी कहा जाता हैं। कंप्यूटर, लैपटॉप और स्मार्टफोन के द्वारा pendrive का उपयोग किया जाता हैं।

यदि Pendrive की तुलना किसी और स्टोरेज डिवाइस जैसे की फ्लॉपी डिस्क, डीवीडी, सीडी से की जाए तो Pendrive की कार्य क्षमता बहुत ज्यादा होती हैं इसलिए ज्यादातर लोग डाटा को स्टोर या फिर ट्रांसफर करने के लिए पेन ड्राइव का ही इस्तेमाल करते हैं।

Pendrive Me Password Kaise Lagaye

Pendrive Me Password Kaise Lagaye In Hindi

Pendrive  मे पासवर्ड लगाने के लिए आपको नीचे कुछ स्टेप्स दिए गए है। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी Pendrive पर आसानी से पासवर्ड लगा सकते है।

  • Insert Pen Drive– सबसे पहले आपको अपनी Pendrive को कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट करना है।
  • Go To My ComputerPendrive insert कर देने के बाद कंप्यूटर में My Computer में जाना है और उसमें आपको Devices & Drivers पर Pendrive का Drive दिखाई देगा आप किसी भी Drive को सिलेक्ट कर ले जिस पर पासवर्ड लगा सकते है। Drive Lock करने का भी यही तरीका है।
  • Right Click On Pen Drive आपको अपने Pendrive को सिलेक्ट करना है और उस पर Right Click कर देना है।
  • Click Turn On Bitlocker Pendrive पर क्लिक करने के बाद ही आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे उसमें से आप Turn On Bitlocker के ऑप्शन को खोजे और उसपर जाकर क्लिक कर दें।
  • Use A Password To Unlock The Drive अब उसके बाद एक नयी स्क्रीन ओपन हो जाएगी उसमें आपको Use A Password To Unlock The Drive पर Tick करके अपना पासवर्ड सेट कर देना है। और उसके नीचे पासवर्ड को Re-Enter करके Next पर क्लिक कर देना है।
  • Save To A Fileपासवर्ड Enter कर देने के बाद नए पेज में एक Recovery का ऑप्शन मिलेगा जिससे आप अपने paasword को Recover भी कर सकते है। इसके लिए आपको Save To A File पर क्लिक करना होगा।
  • Select First Optionअब आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन हो जाएगी इसमें आपको 2 ऑप्शन देखने को मिलेंगे। जिसमें से पहले वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करे और Next पर क्लिक कर देना है।
  • Click Start Encryptingअब इसके बाद आपके सामने एक Window ओपन होगी। इसमें आपको सबसे अंत में Start Encrypting के ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें। इतना करते ही Encrypting Process होना शुरू हो जाएगा। और Process पूरी हो जाने के बाद आपके Pendrive पर पासवर्ड लग चुका होगा।

तो इस तरीके से आप अपने Pendrive पर पासवर्ड लगा सकते है जो की बहुत ही आसान है और अपने Pendrive के डाटा को save करके रखे।

Memory Card Me Password Kaise Lagaye

Mobile के Memory Card में पासवर्ड लगाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

  • Go To Settingसबसे पहले आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाए।
  • Tap On Securityसेटिंग में जाने के बाद Security के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Click Encrypt External SD Cardइसमें Encryption में आपको 2 ऑप्शन देखने को मिलते है। आपको यहाँ Encrypt External Sd Card पर क्लिक कर देना है।
  • Set Mobile Passwordइसके बाद अब mobile के pin को चेक किया जाएगा अगर आपके मोबाइल पर pattern या pin लॉक लगा है तो ठीक है अगर नहीं लगा है तो पहले आप अपने मोबाइल में लॉक लगा लीजिये।
  • Enable Encryption Modeअब स्क्रीन पर आपके सामने Encryption को Enable करने के लिए ऑप्शन आएग आपको इस पर क्लिक कर देना है।
  • Click Yesअगर आप अपने SD Card के पूरे डाटा को Encrypt करना चाहते है तो Yes पर क्लिक कर दें। और इसके बाद Continue पर क्लिक कर देना है।
  • Enter Passwordअब आपको एक पासवर्ड Enter कर देना है आप कोई सा भी Strong Password लगा सकते है।
  • Tap On Applyपासवर्ड Enter करने के बाद आपको Apply पर क्लिक कर देना है।
    अब बस इसके बाद ही आपके Memory Card का डाटा Encrypt होना स्टार्ट हो जाएगा। आपके कार्ड में जितना कम डाटा होगा Encrypt होने में उतना ही कम समय लगेगा। इस तरीके से आप अपने स्मार्टफोन में SD Card पर आसानी से पासवर्ड लगा सकते है। 

Password को recover कैसे करें-

कई बार ऐसा भी हो जाता है की हम पासवर्ड लगा कर भूल जाते हैं कि हमने पासवर्ड क्या लगाया था। और USB Lockit app से आप password की recovery भी कर सकता है। इसके लिए आपको Pendrive या Memory Card को OTG से मोबाइल फोन से  कनेक्ट करना होगा और इस ऐप download करके को ओपन कर लेना है।

ओपन करने के बाद इस app के होम पेज पर साइड में दिखने वाले 3 डॉट्स पर क्लिक करना है फिर pin recovery via email सेलेक्ट करके ok कर देना है। 

अब यहाँ आपने जिस भी email को इस ऐप में register किया होगा उस पर email मैसेज के माध्यम से आपका रिकवरी पासवर्ड तक पहुँच जाएगा। और अब इसके बाद आपको अपनी email id के inbox में जाना है और वहाँ आप अपने रिकवरी पासवर्ड को देख सकते हैं और उसकी सहायता से अपने Pendrive या Memory Card एक्सेस कर सकते हैं। और password को recover भी कर सकते है।

Read More About : MS Word kya hai in Hindi 

Conclusion

आज के इस आर्टिकल मे आपने सीखा की Pendrive Me Password Kaise Lagaye  ये step by step तरीके से बताया गया है और इसी के साथ जाना की Pendrive क्या है? और Memory Card Me Password Kaise Lagaye, यहाँ पर आपको Password को recover कैसे करें यह भी इस आर्टिकल मे विस्तार रूप से बताया गया है।    

ऊपर दी गई जानकारी Pendrive Me Password Kaise Lagaye के संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव है तो नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स मे हमें जरूर बताए और आप अगले किस topic पर आर्टिकल पढ़ना पसंद करेंगे यह भी बताए, मुझे आशा है कि आपको हमारी सांझा की गई जानकारी पसंद आई होगी अगर पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना भूले, शेयर जरूर करे, धन्यवाद 

Leave a Comment