PHP kya hai in Hindi| What is PHP in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल आप जानेंगे की PHP kya hai in Hindi? दोस्तों अगर Technical Field की बात करे तो उसके लिए Programming Language की समझ होना जरुरी है। वैसे तो बहुत सी Programming Language है। लेकिन उनमे से ही एक PHP language है

अगर आप भी जानना चाहते है की PHP kya hai in Hindi? तो आज का यह आर्टिकल जरूर पढे यहाँ आपको PHP के फायदे और नुकसान भी बताए गए है PHP programming से जुड़ी बहुत सी जानकारियाँ इस आर्टिकल मे दी गई है। आइए शुरू करते है

PHP kya hai

 

PHP kya hai in Hindi?

PHP को “Hypertext Preprocessor” भी कहा जाता है। और यह एक server side scripting language है और इसका इस्तेमाल dynamic website को बनाने में किया जाता है। Server side scripting यानि PHP में लिखा गया program हमेशा server में ही run होता है। और जो भी output होता है वह html page मे convert होकर user के web browser पर display होता है।

PHP एक बहुत ही powerful language है और आज internet पर मौजूद बहुत सी websites PHP का use करते हैं। ज्यादातर पोपुलर वेबसाईट CMS जैसे WordPress, Joomla, Drupal आदि जैसी वेबसाईट PHP से ही बनी हैं। E-commerce और social networking जैसी site मे  PHP का उपयोग किया जा रहा है।  Facebook की वेबसाइट भी PHP के code से ही बनी है।

History of PHP

यदि PHP की history के बारे में बात करें तो 1994 में Rasmus Lerdorf ने अपने online resume वाली website में आने वाले visitors को count करने के लिए PHP language को develop किया था। जिसको “Personal Home Page Tools” नाम दिया था।

समय के साथ इसमें कई सारे बदलाव लाए गये इसका नाम बदल कर PHP यानि “Hypertext Preprocessor” रखा गया है और कुछ नई functions और फीचर भी  add किये गये है।

Dynamic webpage को Design करने के लिए इस Language का इस्तेमाल किया गया। इसके बाद इस language को और भी बेहतर बनाने के लिए एक tool को Develop किया गया जिसका नाम Home page tool 1.0 . 2013 रखा गया था। इसमें बहुत सारे नए features भी add किए गए थे। और ये php धीरे धीरे दुनिया की बड़ी बड़ी website बनाने में इस्तेमाल होने लगी।

PHP का इस्तेमाल क्या है? (What is the use of PHP?)

  • इससे Dynamic website या web application को बनाया जा सकता है।
  • वेबसाइट को database से आसानी से connect कर सकते हैं।
  • PHP से database में data insert, update या delete भी किया जा सकता है।
  • User login system बनाया जा सकता है और server side validation भी हो सकता है।
  • PHP से आप यह भी decide कर सकते है की कौन सा user कौन से page को access कर सकता है और कौन सा नहीं।
  • इसमे Forms भी create कर सकते हैं जिसके जरिये user से data input करा सकते है और database में store भी कर सकते है।
  • Email को send और receive किया जा सकता है।
  • Browser के cookies को set और access भी कर सकते है।
  • Data को encrypt और decrypt भी कर सकते हैं।

PHP के कुछ फायदे? (Advantages of PHP in Hindi)

  • PHP language free और open source है इसका मतलब है की आप इसे फ्री में download करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यह platform independent है इसका मतलब है की आप किसी भी platform जैसे Windows, Linux, Mac आदि में इसकी कोडिंग कर सकते है।
  • इसका syntax easy होने की वजह से इसे सीखना भी आसान होता है।
  • इसके code का execution speed बहुत ही fast होता है।
  • Built-in database module का इस्तेमाल करके बहुत आसानी से database से connection create हो सकता है।
  • इसमे Powerful library support भी है।
  • नई technology और feature के साथ PHP के versions update होते ही रहते हैं।
  • apache और IIS दोनों तरह के servers के लिए भी यह compatible है।
  • PHP के साथ सिर्फ MySQL ही नही कई अन्य प्रकार के डेटाबेस जैसे MS SQL Server, Oracle आदि का भी use किया जा सकते हैं।
  • अधिकतर hosting servers by default PHP ही support करते हैं। ASP की तरह इसके लिए dadicated hosting की जरुरत नही होती है। यानि की PHP से बने website को होस्ट करने में ज्यादा पैसे खर्च नही करने पड़ते है।

PHP के कुछ नुकसान?( Disadvantages of PHP in Hindi)

  • PHP language से कोई large application develop करना बहुत मुश्किल होता है। क्योंकि यह highly modular नही है जिसकी वजह से किसी बड़े application को manage करना कठिन हो जाता है।
  • PHP open source language है इसलिए इसके source code को कोई भी देख सकता है अगर code में कोई bug हुआ तो उसका गलत फायदा भी उठाया जा सकता है।

PHP मे डाटा टाइप क्या है? (What is Data type in PHP?)

PHP के सभी Data Type का use अलग अलग तरह के डेटा को variable में स्टोर करने के लिए किया जाता है। यह php language  आठ टाइप के डेटा को variable में स्टोर कर सकती है, जिन्हे तीन प्रकार की category में बाटा गया है।

1- Scalar Types जिन्हे predefined data type भी कहा जाता है

इसको 4 category में divide किया गया है जो कुछ इस प्रकार है

  • Booleanयह Data Type का सबसे easy टाइप है। Boolean सिर्फ Truth Value को ही represent करता है जैसे True या False
  • IntegerInteger data type मे सिर्फ whole numbers ही आते है जिनमे negative और positive संख्याए होती है।
  • Nullयह एक special type के variables होते है जिनकी वैल्यू NULL यानि 0 होती है।
  • StringString non-numeric डेटा होता है यानि की इसमे आप numbers को store नहीं कर सकते है  जिसका मतलब है की इसमें letters, alphabets, numbers, और special characters ही आते होते है।

2- Compound Types

जिन्हे user-defined data type भी कहा जाता है इसको दो category में divide किया गया है। जो कुछ इस प्रकार है-

  • Arrayयह एक प्रकार का compound data होता है जो एक ही जैसे data को एक ही variable में store करता है।
  • Objectobject value और functions दोनों को variable में store कर सकता है।

3- Special Types

इसको भी दो category में divide किया गया है। जो कुछ इस प्रकार है-

  • Resourcesयह पूरी तरीके से PHP डेटा टाइप नहीं है। इसका main काम external resource को variable में store करना होता है।
  • NULL यह एक special Data Type होता है जिसकी value NULL यानि 0 होती है।

Online PHP कैसे सीखे?

Online PHP progamming language सीखने के लिए यहाँ आपको बहुत से website के लिंक दिए गए है जहाँ से आप आसानी से Online PHP सीख सकते है।

Read More About : Windows 11 Kaise Download Kare

Conclusion

आज आपने इस आर्टिकल मे सीखा की PHP kya hai in Hindi? और इसी के साथ साथ आपको PHP के फायदे और नुकसान भी बताए गए है। PHP programming से जुड़ी बहुत सी जानकारियाँ इस आर्टिकल मे दी गई है।

इस आर्टिकल मे दी गई जानकारी PHP kya hai in Hindi? से कोई प्रश्न है तो हमें नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताए। और अगले किस टॉपिक पर आप आर्टिकल पढ़ना पसंद करेंगे यह भी बताए। मुझे आशा है की आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, धन्यवाद।

FAQ (Frequently Asked Questions)

PHP full form in Hindi क्या होती है?

PHP Full Form in Hindi “Hypertext Preprocessor” होती है। 

Leave a Comment