Python software download kaise kare : दोस्तों अगर आप भी एक पाइथन डेवलपर बनना चाहते हैं। तो यहां पर सबसे पहले आपको सीखना होगा कि अपने लैपटॉप प्यासे कंप्यूटर में पाइथन को कैसे डाउनलोड और इंस्टॉल करते हैं।
आप में से काफी सारे लोगों ने पाइथन का नाम पहली बार सुना होगा। कुछ लोगों को लग रहा होगा कि यह पाइथन नाग वाला नाम होगा। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है पाइथन है object-oriented programming language है। जिसको अभी के वक़्त में काफी ज्यादा प्रयोग किया जा रहा है।
आजकल पाइथन लैंग्वेज के जरिए ही काफी बड़े-बड़े सॉफ्टवेयर बनाए जा रहे हैं जोकि एजुकेशन, वेब डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के रूप में बन रहे हैं। तो यही चीज को देखते हुए आज पाइथन डेवलपर की काफी ज्यादा डिमांड है और लोग इस लैंग्वेज को सीखना चाहते हैं। तो यहां पर इस आर्टिकल में हम आपको सबसे पहले इस पाइथन को अपने लैपटॉप पर कैसे इंस्टॉल करते हैं उसके बारे में जानेंगे।
Table of Contents
पाइथन क्या हैं – What is Python in hindi
पाइथन एक object-oriented programming language है। जिसका सिंटेक्स इतने आसान है जिसकी वजह से यह सबसे programming language बन चुकी है। यह लैंग्वेज पोर्टेबल भी जिसका मतलब है कि यह ज्यादातर ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है और काफी आसानी से इनस्टॉल हो जाती है।
पाइथन को general-purpose programming भी कहा जाता है। पाइथन को नीदरलैंड के Guido van Rossum ने 1991 में बनाया था। अभी के वक़्त में इस पाइथन का तीसरा वर्शन चल रहा है। इस नए वर्शन में इन्होने काफी बदलाव भी किये है जिससे यह प्रोग्रामिंग लैंग्वज को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
Python software download kaise kare
दिल तक पाइथन को इंस्टॉल करना ज्यादा कठिन काम नहीं है। इसके लिए आपको सीधे इसकी वेबसाइट पर जाना होता है और आप वहां से इसको सीधे डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपको फिर भी कोई दिक्कत होती है। तो नीचे हम आपको कुछ स्टेप बताएंगे जिसको फॉलो करके आप अपने लैपटॉप में पाइथन सॉफ्टवेयर को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।
- सबसे पहले आपको गूगल पर पाइथन लिखकर टाइप करना है।
- अब आपको www.python.org वेबसाइट मिलेगी जिस पर क्लिक करे।
- जब आप वेबसाइट को खोलेंगे तो वही पर आपको एक डाउनलोड का बटन मिलेगा जिस पर जाने के बाद आपसे पूछा जाएगा आप किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर डाउनलोड करना चाहते है।
- जब आप ऑपरेटिंग सिस्टम को सेलेक्ट कर लेंगे उसके बाद आपको पाइथन के बहुत सारे वर्शन दिखेंगे तो जिस भी वर्शन को डाउनलोड करना है उसी पर क्लिक कर दे।
Python ko windows me install kaise kare
अब हम जानेगे पाइथन को अपने विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम में कैसे इंस्टॉल करते हैं। यहां पर मैं विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम में इसलिए बता रहा हूं क्योंकि ज्यादातर लोगों के पास विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम होता है। तो चलिए अब पुरे स्टेप के साथ जानते है कि Python ko windows me install kaise kare
विंडोज़ के लिए पाइथन Version को डाउनलोड करे
- सबसे पहले आपको गूगल पर पाइथन लिखकर टाइप करना है।
- अब आपको www.python.org वेबसाइट मिलेगी जिस पर क्लिक करे।
- जब आप वेबसाइट को खोलेंगे तो वही पर आपको एक डाउनलोड का बटन मिलेगा जिस पर जाने के बाद आपसे पूछा जाएगा आप किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर डाउनलोड करना चाहते है। तो आपको ऑपरेटिंग सिस्टम पर क्लिक करना है।
- जब आप ऑपरेटिंग सिस्टम को सेलेक्ट कर लेंगे उसके बाद आपको पाइथन के बहुत सारे वर्शन दिखेंगे तो जिस भी वर्शन को डाउनलोड करना है उसी पर क्लिक कर दे। अब आपके लैपटॉप में पाइथन सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो गया होगा।
Software को Install करें
- जो फाइल को आपने डाउनलोड किया है उसको ओपन या run पर क्लिक करे।
- अब आपको दोनों चेकबॉक्स मिलेंगे जिसमे से install now वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब इंस्टॉलेशन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी और next ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है और आखिरी में आपको
- एक dialog box मिलेगा जिस पर लिखा होगा की आपका सॉफ्टवेयर सही से इनस्टॉल हो चूका है।
Verify करें पाइथन installed है या नहीं
- जब आपका सॉफ्टवेयर सही से इनस्टॉल हो जाएगा तो उसको चेक करने के लिए ‘command prompt‘ को खोलना है।
- अब आपको python लिख कर एंटर दबाना है।
- अगर पाइथन सॉफ्टवेयर सही से इनस्टॉल होगा तो आपको पाइथन का वर्शन लिख कर सामने आ जाएगा।
- अब आप छोटे मोटे काम जैसे किसी भी दोनों नंबर को जोड़ना या भाग आदि को आसानी से करके देख सकते है।
जब आप ऊपर बताये सभी स्टेप को सही से कर लगे तो अब आप python idle के जरिये प्रोग्रामिंग को कर सकते है। आपको अगर पाइथन लैंग्वेज नहीं आती है तो आप python idle पर अच्छे से सिख सकते है। कुछ लोग Visual Studio Code का भी उसे करके प्रोगम्मिंग को सीखते है। क्युकी इसमें आपको काफी सारे फीचर्स मिल जाते है जो आपकी कोडिंग परफॉरमेंस को अच्छा कर देते है।
Read More About : Best Software testing interview questions and answers for freshers
Conclusion
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको पाइथन सॉफ्टवेयर डाउनलोड कैसे करते हैं उसके बारे में बताया है। यहां पर हमने सबसे पहले आपको बताया कि पाइथन सॉफ्टवेयर आखिर क्या है और हम इस तरीके से अपने विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम के अंदर डाउनलोड करके चला सकते हैं। तो मुझे आशा है कि आप कोई आर्टिकल काफी ज्यादा पसंद आया होगा। तो अभी तक आपने अपने दूसरे दोस्तों के साथ शेयर नहीं किया है तो जल्दी से जाकर शेयर कर दें।
FAQ (Frequently Asked Question)
पाइथन के रियल वर्ल्ड एप्लीकेशन बताये ?
1. Web Development
2. Game Development
3. Enterprise-level/Business Applications
4. Education programs and training courses
5. Language Development
6. Scientific and Numeric Applications
7. Artificial Intelligence and Machine Learning
8. Desktop GUI
9. Software Development
10. Operating Systems
11. Web Scraping Applications
12. Image Processing and Graphic Design Applications
पाइथन सॉफ्टवेयर को किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में इनस्टॉल किया जा सकता है ?
जी है ,आप पाइथन सॉफ्टवेयर को किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में इनस्टॉल कर सकते है।
पाइथन सॉफ्टवेयर की खोज किसने की थी ?
पाइथन सॉफ्टवेयर की खोज Guido van Rossum ने 1991 में की थी।
पाइथन में लिखे गए लोकप्रिय सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का नाम बताये ?
YouTube
Google
Instagram
Spotify
Reddit
Dropbox
Quora
1 thought on “Python Software download kaise kare”