What is cloud computing in hindi: जैसे जैसे ज़माना आगे बढ़ रहा है, वैसे वैसे रोजाना नई नई Technology कंप्यूटर फील्ड में इलात हो रही है। हम सबको इन सभी तकनीको के साथ साथ चलना बहुत ज़रूरी है, यह आपके काम को बहुत आसान बनाता है। अभी हाल ही में कंप्यूटर की Technology में क्लाउड कम्प्यूटिंग इजात हुआ है, यह तकनीक वास्तव में Computer technology में बहुत बड़ा महत्व रखती है।
वर्तमान में क्लाउड कंप्यूटिंग तकनीक बहुत लोकप्रिय हो रही है, हर कोई इसका इस्तेमाल ज़रूर करता है। आपने भी इस तकनीक का इस्तेमाल ज़रूर किया होगा, पर आपको क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे में जायदा जानकारी नहीं होगी। अगर आपके क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे में नहीं जानते तो कोई बात नहीं। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे What is cloud computing in hindi? इसके अलावा हम आपको इसके इस्तेमाल और कुछ फायदों के बारे में भी विस्तार से जानकारी देंगे।
Table of Contents
What is cloud computing in hindi (क्लाउड कम्प्यूटिंग क्या होता है)
क्लाउड कम्प्यूटिंग एक टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से ऑनलाइन सेवाओ को इस्तेमाल किया जाता है, इन ऑनलाइन सेवाओं में Software, data processing, data storage आदि शामिल है। यह तकनीक सभी यूजर्स को उनकी डिमांड के अनुसार internet प्रदान करता है।
Cloud computing के मदद से आप अपना space खरीद कर अपने डेटा को Save करके रख सकते है, और उस डाटा को कहीं भी और किसी भी जगह एसेस कर सकते है। Cloud कम्प्यूटिंग की सेवा को इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी विदेशी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होगी। यह तकनीक वास्तव में बहुत लोकप्रिय हो रहा है, हर कोई इसकी तरफ रुख कर रहा है।
क्लाउड कंप्यूटिंग कितने प्रकार का होता है (Cloud computing ke prakar)
1: Public Cloud.
Public cloud के अन्तर्गत Saas service आती है, यह क्लाउड globally कार्य करता है, जैसा इसके नाम से ही पता चलता है। इस सेवा का इस्तेमाल दुनिया का हर एक इंसान कर सकता है, इसका इस्तेमाल internet के मदद से किया जाता है। public cloud का उपयोग के हिसाब से ही, इसका भुगतान करना होता है। यदि आपको कोई ऐसी गतिविधि करनी है, जिसे आप किसी के साथ share नहीं करना चाहते, तो उसके लिए public cloud सेफ नहीं है।
2: Private Cloud.
जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है, private cloud यानी सार्वजनिक क्लाउड। इसका इस्तेमाल केवल Private उपयोग के लिए किया जाता है, public इस्तेमाल के लिए नहीं। अगर कोई कंपनी अपने डाटा सेंटर का इस्तेमाल करना चाहती है, तो वह कंपनिया private cloud का इस्तेमाल कर सकते है। यह क्लाउड बहुत ही जायदा सेफ है, यह यूजर्स को उच्च security, और लचिलता प्रदान करता है। यह Public cloud की तुलना में जायदा महंगा है।
3: Hybrid Cloud.
Hybrid cloud पब्लिक और प्राइवेट क्लाउड दोनों को मिला कर बनाया गया है। इसका इस्तेमाल user अपने जरूरत के हिसाब से कर सकते है, इसका आधा part आम लोगों के लिए है और आधा part केवल कंपनियों के लिए होता है। अपने ज़रूरी या निजी एप्लिकेशन को प्राइवेट क्लाउड में रख सकते है ताकि कोई इससे छेड छाड़ ना कर पाए। अपने अन्य एप्लिकेशन को आप पब्लिक क्लाउड में रख सकते है।
क्लाउड कम्प्यूटिंग कैसे कार्य करता है?
Cloud computing एक ऐसा सॉफ्टवेयर हा को application पर आधारित है, यह रिमोट सर्वर की मदद से डाटा को स्टोर करता है। इसको इंटरनेट की सहायता से बहुत ही सरलता से एसेस किया जा सकता है। क्लाउड कम्प्यूटिंग dual layers तकनीक के माध्यम से काम करता है, इन डुअल लेयर का नाम back end और front end होता है। पहली layer जिसे back end कहते है, वह server को मैनेज करने और डाटा को स्टोर करने के लिए होती है। दूसरी layer, यानी front end जिसे यूजर इस्तेमाल करते है, डाटा एसेस करने के लिए। इं दोनों layer को मिला कर क्लाउड कम्प्यूटिंग का server बनता है।
Cloud Computing के फायदे (Advantages Of Cloud Computing in Hindi)
क्लाउड कम्प्यूटिंग अपने कई सारे फायदों के साथ आता है, इन्हीं की वजह से लोग इसका इस्तेमाल करते है और इसे पसंद करते है।
- Cloud computing में यूजर unlimited डाटा सेव कर सकते है, यानी आप इसमें कितनी भी वीडियो, फोटो, फाइल आदि सेफ करके रख सकते है। थोड़े से भुगतान के बाद इस स्टोरेज को मर्जी के अनुसार बढ़ाया भी का सकता है।
- अपने जमा किए हुए डाटा को आप कहीं भी और किसी भी समय, किसी भी डिवाइस की मदद से एसेस कर सकते है।
- Cloud computing को Maintain करना आसान है और इसे कम लागत में maintain किया जा सकता है। इसमें आप अपनी जरूरत के स्टोरेज के अनुसार भुगतान कर सकते है।
- Cloud computing में आप अपना डाटा पूर्ण रूप से सुरक्षित करके रख सकते है। यह अपने यूजर्स के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए कई सारे अच्छी और advance सुविधाएं प्रदान करता है।
- Cloud computing में आप अपनी जरूरत के अनुसार इसकी प्रोसेसिंग पॉवर को खरीद सकते है।
Cloud Computing के इस्तेमाल
हर कोई cloud computing का इस्तेमाल अपनी रोजाना ज़िदंगी में करता है, स्टार्टअप से लेकर बड़ी बड़ी कंपनिया भी इसका उपयोग करती है। यहां क्लाउड कंप्यूटिंग को इस्तेमाल करने के कुछ कारण दिए गए है।
- यूजर अपने files को system में स्टोर, शेयर, और मैनेज करने के लिए, क्लाउड कम्प्यूटिंग का इस्तेमाल करते है।
- यूजर्स वेबसाइट को होस्ट और maintain करने के लिए क्लाउड कम्प्यूटिंग web hosting का उपयोग करते है। इसके अलावा web hosting आपके website को सुरक्षा और computing resources भी प्रदान करते है।
- सॉफ्टवेयर या नेटवर्क को टेस्ट करने और उसका डेवलपमेंट करने के लिए cloud computing एक अच्छा विकल्प है।
- Cloud computing डाटा को स्टोर करने के साथ साथ उस बैकअप और रीस्टोर करने का कार्य करता है।
क्लाउड कंप्यूटिंग के Examples.
यहां क्लाउड कंप्यूटिंग के कुछ उदाहरण दिए गए है, जो कि इस प्रकार है:
- YouTube.
- Facebook.
- Emails.
- Drobox.
- Google drive.
Read More About : Super computer kya hai
Conclusion
तो दोस्तो आज हमने आपको बताया what is cloud computing in Hindi? और इससे जुड़ी कुछ ज़रूरी जानकारी दी। उम्मीद है आप आप cloud computing के बारे में जान चुके होंगे, साथ ही आप इससे मिलने वाले फायदों के बारे में भी जान चुके होंगे। यदि आपको यह जानकारी पसंद अाई, तो आप इसे अपने दोस्तो से ज़रूर सांझा करे। What is cloud computing in Hindi? यदि यह लेख पढ़ने के बाद आपके मन में कोई सवाल है तो आप कॉमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते है।