What is data compression in hindi | Data compression क्या होता है

नमस्कार दोस्तों, आज सभी का स्वागत है आज का हमारा टॉपिक है What is data compression in hindi आज के इस आर्टिकल मे हम आपको data compression की जानकारी देने वाले है। आपने data compression के बारे मे सुना होगा।

जब आप इंटरनेट से कोई फाइल डाउनलोड करते है तो वो फाइल आपको zip compression format मे डाउनलोड होकर मिलती है। जिसको Zip या RAR फाइल कहते है। data को compression करके Zip फाइल मे कर दिया जाता है। और ज्यादा mb की फाइल कम mb की फाइल मे बदल जाती है।

अगर आप भी जानना चाहते है कि data को compressed कैसे किया जाता है और What is data compression in hindi तो इसके लिए आपको हमारा आज का data compression kya hai? यह जरूर पढे इसमे आपको Data compression की सभी जानकारी दी गई है आइए शुरू करते है।

What is data compression in hindi

What is data compression in Hindi- data compression kya hai?

Data compression एक process होता है या एक technique है। जिसमे data के size को कम किया जाता है। data के size को reduce करके compress करने के process को ही data compression काहा जाता है। data compression को compaction भी कहते है।

Data redundancy यानि की data duplicate होने पर ही data को compressed किया जा सकता है। data मे repeat फाइल और symbols को हटा कर उस फाइल का साइज़ कम कर दिया जाता है। इसमे हम original data save करते हुए data को reduce करते है जिससे उस फाइल का साइज़ कम हो जाता है। फिर उसको store करने मे बहुत कम storage की जरूरत होती है।    

Data compression मे graphical data को हम दो तरीके से compress यानि की reduce कर सकते है lossless compression और lossy compression इसमे सबसे पहले सारे duplicate यानि की repeat data को save करके बाद मे उन सभी फाइल को cut यानि की हटा दिया जाता है।

एक compressed file हमेशा कम से कम साइज़ की होती है। जब हम किसी file को इंटरनेट से डाउनलोड करते है तो वह इतनी कम साइज़ की होने की वजह से ही इतनी जल्दी से डाउनलोड हो जाती है। और उस फाइल को ट्रैन्स्फर करने मे भी कम समय लगता है ne

lempel-ziv-welch (LZW) universal lossless compression algorithms ने इंटरनेट पर किसी भी file को सपीड से transfer करना या फिर internet से किसी file को डाउनलोड करना दोनों ही आसान कर दिया। data compression technique सन 1980 में आई थी।  

Data compression कितने प्रकार का होता है

Data compression को दो तरीके से किया जाता है। जो कुछ इस प्रकार है।

Lossy Data compression

इस data compression मे जिस data की जरूरत नहीं होती ऐसे data bits को हटा दिया जाता है file के size को compress यानि कम कर दिया जाता है। image, audio, video जैसी files मे lossy data compression का इस्तेमाल किया जाता है।

इसमे data का loss होता है एक बार data को compressed हो जाने के बाद decompress करने पर भी उस data को वापस नहीं लाया जा सकता है। डिलीट किया हुआ data हमेशा के लिए ही हट जाता है।

Lossless Data Compression 

इस data compression मे किसी भी data bits को हटाया नहीं जाता है। फिर भी फाइल के साइज़ को कम किया जा सकता है इसमे file की क्वालिटी बिल्कुल भी खराब नहीं होती है। redundancy को remove करते है।

इसमे data का loss नहीं होता है compressed हो जाने के बाद decompress करने पर भी उस data को वापस लाया जा सकता है वो भी उसकी exact साइज़ और क्वालिटी के साथ। जिन files मे डाटा text के रूप मे स्टोर किया जाता है उन्ही पर इस lossless Data Compression का इस्तेमाल किया जात है।    

Data compression कैसे होता है?

डाटा compression दो तरीके से किया जा सकता है पहला जिसमे जिस data की जरूरत नहीं होती उन data bits को हटा कर file के साइज़ को कम यानि की compressed किया जाता है और इसमे delete हुए data को वापस नहीं लाया जा सकता। और दूसरा तरीका जिसमे किसी भी data को हटाया नहीं जाता है।  

Data compression को हम कुछ इस तरह के data पर इस्तेमाल कर सकते है

  • Image compression
  • Audio Compression
  • Video Compression
  • Text compression

Data Decompression कैसे करें?

जब आप किसी फाइल को इंटरनेट से डाउनलोड करते है तो वह file आपको Zip file मे मिलती है इसका मतलब है की वह compressed फोरम मे है उसको decompress करने के लिए आपको नीचे कुछ पॉइंट्स दिए गए है आइए जान लेते है

  • Download हुई zip files पर right click करके वहाँ दिख रहे ऑप्शन extract here पर क्लिक करे वहाँ से आपकी files decompress हो जाती है।  
  • File को Decompress करने के लिए zip file को open करके उनमे files और folder को drag भी कर सकते है।

Data compression मे होने वाले फायदे और नुकसान

Fayde :-

  • Data compressed हो जाने के बाद कोई भी file storage कम लेती है। जिससे hard disk मे storage की कमी नहीं होती है।
  • जब data को compressed कर दिया जाता है तो उस file को transfer करने मे कम समय भी लगता है।

Nuksaan:-

  • Data को compressed करने से file मे data के loss की संभावना रहती है अगर आप एक से ज्यादा बार data को compressed करते है तो उसका original data loss भी हो सकता है।

Data compression algorithms

Data compression algorithm कुछ इस प्रकार है

  • Zip
  • 7-Zip
  • jpeg
  • mpeg

Read More About : What is node js in hindi 

Conclusion    

उम्मीद करते है की आपको हमारी वेबसाईट के आर्टिकल पसंद आ रहे होंगे। और कुछ न कुछ नया सीखने को आपको जरूर मिल होगा। आज के इस आर्टिकल मे आपको What is data compression in hindi के बारे मे बताया गया है। उसी के साथ साथ data compression प्रकार भी बताए गए है।

यहाँ दी गई data compression kya hai की जानकारी से संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव है तो हमे नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताए। और आशा करते है आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ और किसी भी सोशल मिडिया पर शेयर जरूर करे, धन्यवाद।   

FAQ (Frequently Asked Questions)

Data compression कितने तरीके से किया जा सकता है?

Data compression दो तरीके से किया जा सकता है। lossy compression और lossless compression वैसे तो दोनों तरीके इस्तेमाल किये जाते है लेकिन सबसे ज्यादा lossless कम्प्रेशन को इस्तेमाल किया जाता है।

1 thought on “What is data compression in hindi | Data compression क्या होता है”

Leave a Comment