What is React js in Hindi: हेलो दोस्तो! आज के इस डिजिटल ज़माने में हर काम डिजिटल तरीके से हो रहा है, रोजाना नई नई तकनीक मार्केट में आ रही है। इन सभी नई तकनीकी की मदद से हमारा काम आसान होता जा रहा है, और इन तकनीकों के साथ आगे बढ़ना ज़रूरी हो गया है।
वेबसाइट डिजाइनिंग या वेबसाइट डिप्लिवमेंट के फील्ड में भी रोजाना नए नए तरीके और तकनिके उत्पन हो रही है। इसकी मदद से वेबसाइट डेवलप और डिजाइन करना बहुत आसान हो गया है। एक वेबसाइट डेवलपर को पहले वेबसाइट डेवलप करने या बनाने में फ्रेमवर्क कि जरूरत होती है,लेकिन इसमें काफी समय जाता है और थोड़ी मुश्किल भी होती है।
जैसे कि हमने बताया की अब तकनीक बहुत आगे निकल गई है, और रोजाना नई नई चीजों के आविष्कार होते रहते है। अब यह हर काम को आसान बना रही है। अब मार्केट में रिएक्ट जेएस (React Js) नाम की तकनीक आ चुकी है। क्या आप कभी react Js का नाम सुना है।
यह हाल ही में वेबसाइट डेवलपमेंट के क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हो रहा है लेकिन इसके लोकप्रिय होने के क्या कारण है। आज के इस लेख में हम इं कुछ सवालों के जवाब आपको देंगे, और बताएंगे की What is React Js in Hindi, यह किस काम में आता है, साथ ही React Js के फायदे और नुकसान क्या है।
Table of Contents
What is react Js in Hindi – React js Kya Hai Hindi me jaane?
React js के बारे में जानने से पहले आपको जानना होगा कि what is react Js in Hindi? react Js एक मुफ्त ओपन सोर्स जावा स्क्रिप्ट लाइब्रेरी है। React Js वेब डेवलपमेंट क्षेत्र में काफी लोकप्रिय जावा स्क्रिप्ट बन चुका है। React Js का निर्माण फेसबुक द्वारा है किया गया था और इसका रखरखाव भी फेसबुक ही करता है।
React Js का इस्तेमाल UI (user interface) और मोबाइल एप्लिकेशन के निर्माण के लिए किया जाता है, इसके अलावा इसकी मदद से single web application भी बनाया जाता है। अभी तक दुनिया भर की मशहूर कंपनिया react Js का इस्तेमाल कर रही है, इसमें इंस्टाग्राम, नेटफ्लिक्स, आदि जैसी कंपनियां शामिल है। React js के लोकप्रिय होने का कारण यह है कि इसमें कई सारे नए और अच्छे फीचर्स मोजूद है।
React js कैसे काम करता है – React Js Kaise kaam Karta Hai Hindi me jaane
अब आप जान चुके होंगे कि React js क्या है, अब जानते है कि React js किस प्रकार काम करता है। Reacts js का काम मुख्य रूप से ऐसे user interface का निर्माण करना है, जो तेजी से बिना किसी समस्या के बन जाते है। इसके अलावा यह user interface किसी एप्लिकेशन को गति प्रदान करते है।
React js ऐसे Mechanism का इस्तेमाल करता है जो virtual dom पर आधारित होता है। वर्चुअल डोम जितना जल्दी हो सकता है उतना तेजी से मालिक होने का कार्य करता है। वर्चुअल डोम के मदद से ही react js एप्लिकेशन कि प्रिफोमंस को बेहतर बनाने का काम कर पाता है। यही कारण है कि React js अब हर Developer कि पहली पसंद बन गया है।
रिएक्ट जे एस लोकप्रिय क्यों हो रहा है? React js lokpriya kyun ho raha Hai?
React js अब हर web developer के लिए बहुत उपयोगी हो गया है, इसे इस्तेमाल करने के कई लाभ है। इसे Developers को काफी फायदा हो रहा है इसलिए react js के उपयोग बढ़ रहे है। चलिए जानते है कि react js दुनिया भर में इतना लोकप्रिय हो रहा है, इसके पीछे का कारण क्या है? इसके पीछे के कई कारण जो कि इस प्रकार है:
- React js सीखने में बेहद ही आसान है, कोई शुरुवाती Developer भी इसे आसानी से सीख सकता है।
- React js के Codes को बहुत ही कम समय में आसानी से debug किया जा सकता है।
- अक्सर मोबाइल एप्लिकेशन और वेब एप्लिकेशन बनाने में थोड़ा समय लगता है, लेकिन react js के मदद से यह काम बहुत आसानी से किया जा सकता है।
- React js Developers के लिए काफी सुलभ है क्योंकि यह सरलता से reusable components बनाने में सक्षम है जिससे समय की बचत होती है।
- React js के सहायता से complex application भी कम समय में बनाए जा सकते है।
- React js एप्लिकेशन के निर्माण के लिए virtual Dom की सहायता लेता है जिससे ऐप्स अच्छे से और fast काम करती है।
React js के विशेषताएं हिंदी में? Features of react Js in Hindi?
अब react js की विशेषताओं के बारे में जानते है, जिसकी वजह से यह दुनिया भर में लोकप्रिय हो रहा है। React js की विशेषताएं इस प्रकार है:
1: JSX
JSX यानी javascript xml, जो कि जावा स्क्रिप्ट extension है। Javascript XML के syntax HTML, और XML है। इसका इस्तेमाल react js के अन्तर्गत किया जाता है।
2: Component
हर कंपोनेंट की अपनी अपनी विशेषताएं होती है, जब सभी कंपोनेंट आपस में मिलते है तो ही किसी एप्लिकेशन का निर्माण किया जा सकता है। React js बहुत ही आसानी से reusable component बनाने में शक्षम है।
3: One way data binding
One way data binding नाम के इस feature की मदद से किसी भी mobile या web application को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। react js एप्लिकेशन को कंट्रोल करने के लिए इस फीचर का इस्तेमाल करता है।
4: Virtual Dom
React js किसी एप्लिकेशन के निर्माण के लिए वर्चुअल डोम की मदद लेता है। दरहसल virtual Dom का कार्य object को represent करना है। जब react js के मदद से किसी user interface को modify किया जाता है, तो उस दौरान virtual Dom यूजर interface को representation में render करता है। Render के दौरान पुराने और नए DOM के बीच अंतर को देखा जाता है, जिसके बाद ही DOM में सभी चीजों अंदर बदलाव किए जाते है।
5: Simplicity
React js के अंदर JSX फाइल का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी मदद से Coding करना और application का इस्तेमाल करना बहुत आसान हो जाता है। React js को सीखना बहुत ही सरल है, कोई भी Developer इसे आसानी से सीख सकता है। React js के अंदर reusable Feature होता है जिसकी मदद से Coding आसान हो जाती है।
6: Performance
React js एक ओपन सोर्स जावा स्क्रिप्ट लाइब्रेरी है। इसकी Performance अन्य फ्रेमवर्क के काम करने कि तुलना में बहुत अच्छी है। यही कारण है कि हर Developer एप्लिकेशन का निर्माण करने के लिए इसका इस्तेमाल करता है।
React js ke fayde? Benefits of react js?
React js के लाभ कुछ इस प्रकार है।
- React js को बहुत ही आसानी से 2 से 3 दिन में सीखा जा सकता है।
- React js के मदद से एप्लिकेशन का निर्माण करना सरल है।
- React js को इस्तेमाल करने वालो का समुदाय काफी बढ़ा है।
- React js में ऐसी क्षमता है जिसमें वह reusable components का निर्माण कर सकता है, उससे डेवलपर का समय बचता है।
Read More About : C language kya hai in hindi
Conclusion
आज के इस लेख में आपने जाना की react js क्या है? (what is react js in Hindi?) इसके अलावा आपने जाना की react js किस प्रकार कार्य करता है। साथ ही इसके फायदो और इस्तेमाल करने के कारणों से भी आप परिचित होंगे। दुनिया भर में डेवलपर्स अन्य फ्रेमवर्क की तुलना में react js का इस्तेमाल करते है। उम्मीद है आपको इस लेख में दी गई जानकारी पसंद आई होगी और अब आप जान चुके होंगे कि react js क्या है (what is react js in Hindi?) आर्टिकल पढ़ने के लिए धनवाद!
FAQ ( Frequently Asked Questions )
React js अभी तक कौनसी मशहूर ऐप्स को संचालित कर रहा है?
React js अभी तक कई सारे लोकप्रिय मोबाइल ऐप्स और वेबसाइट को संचालित कर रहा है। इसमें Facebook, Grammarly, Netflix, Reddit, Dropbox, Snapchat आदि जैसी सफल और शानदार ऐप्स और वेबसाइट शामिल है।
क्या React js एक प्रकार की भाषा है?
रिएक्ट हाल ही में काफी लोकप्रिय हो गया है। अब वेब डेवलपर्स व्यापक रूप से react js का इस्तेमाल कर रहे है। यह एक प्रकार की प्रोग्रामिंग भाषा है, जिसका इस्तेमाल अब दुनिया भर में हो रहा है।